वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट विभाग की छात्राओं ने धरा शिव पार्वती का रूप, सावन के पावन माह में की शिव आराधना
लोकेशन – ब्यावर
झुंठा ब्यावर / रायपुर – श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट विभाग द्वारा पवित्र सावन मास के उपलक्ष में शिव जी की आराधना और साधना के उद्देश्य से शिव-पार्वती के स्वरुप तैयार किये गए।
इसमें फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं द्वारा शिव व पार्वती के वस्त्र डिजाइन किए गए व मेकअप की छात्राओं द्वारा मनमोहक रूप सजाया गया। इस शुभ अवसर पर शिव की भूमिका महाविद्यालय की छात्रा आकांक्षा कंवर और पार्वती की भूमिका आंचल सांखला ने निभाई। इस दौरान शिव पार्वती के स्वरुप का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया साथ ही महादेव के तांडव की प्रस्तुति भी दी गयी।
इस अवसर पर शिक्षण समिति मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं द्वारा तैयार किये गए स्वरूपों की प्रशंसा की। साथ ही उन्हें आने वाले समय में अपनी कला के द्वारा हर त्यौहार को महाविद्यालय प्रांगण में अलग तरह से मनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढा ने छात्राओं द्वारा शुरू किये गए इस नवीन अभिनव की सराहना करते हुए कहा कि साक्षात् शिव पार्वती के वर्द्धमान प्रांगण में आगमन से माहौल भक्तिमय हो गया है।
यह जीवंत झांकियां मुख्य आकर्षण केंद्र रही और इन्हें देख सभी मन्त्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर व्याख्याता छवि गरवाल, शबाना शेख, रितु प्रजापति, प्रियंका मंगरोला, नीलम खत्री, अंजलि जांगिड सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।