Breaking NewsSCHOOL

सुमेरपुर : पावा में विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा रैली , झलका देशप्रेम

सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र के पावा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने शनिवार को तिरंगा रैली निकाली ।

रैली को प्रधानाचार्य हरीशचंद्र जोशी ने हरी झंडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया । जो गांव के मुख्य मार्गों सहित विभिन्न गलियों में भ्रमण के बाद पुनः यथा स्थान पहुंची । रैली में हाथों में तिरंगा लिए चलते विद्यार्थी आकर्षक का केंद्र रहे । इस दौरान व्याख्याता पूजा कूमारी , सुमेरसिंह राठौड़ , ईश्वरदास मीना , भीकसिंह जोधा , सवितासिंह , हेमंत शर्मा , सूरज शांखला , दिनेश‌ शर्मा , पोमाराम आदि तिरंगा रैली के साथ रहे ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button