मिनी रुणिचा बाबा रामदेव मेले को लेकर उपखंड अधिकारी के अध्यक्षता में बैठक हुई।
13 सितम्बर को दिन दिवसीय मेला का होगा शुभारम्भ
लोकेशन – बिराटिया खुर्द
झुंठा ब्यावर / रायपुर – बुधवार को रायपुर उपखंण्ड अधिकारी पूरण कुमार की अध्यक्षता में बिराटिया खुर्द बाबा रामेदव के विशाल ऐतिहासिक मेला दिनांक 05.09.2024 व दिनांक 13.09.2024 से 16.09.2024 को लेकर ग्राम पंचायत बिरांटिया खुर्द में शांति एवं प्रशासनिक व्यवस्था के मध्य नजर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विभागाध्यक्ष से विभागीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
रायपुर विकास अधिकारी आदेश कुमार पंचायत समिति रायपुर को भारी बरसात के मौसम एवं नदी के वैग को देखते हुए मजबूत बैरिकेंटिग लगवाने, मोबाईल शौचालय लगवानें, धर्मशालाओं के प्रतिनिधि से समन्वय कर उनके गेट खुलवाने, मैला ग्राउण्ड की सफाई व्यवस्था करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को रोड़ साईड की झाडी कंटिंग करवाने, पेचवर्क करवाने व पैदल यात्रियो के लिए रास्ता सही करवाने के निर्देश दिये गये। सहायक अभियंता विद्युत विभाग को अस्थाई कनेक्शन हेतु उच्च क्वालिटी की केबल का उपयोग करने एवं विद्युत व्यवस्था की पुख्ता जांच करने, अवैध कनेक्शन पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित नही हो।
बर थानाधिकारी रोडू राम पुलिस थाना बर को आवश्यकतानुसार पुलिस इमदाद लगवाने का निर्देशित किया गया। विभागाध्यक्ष को 24 घण्टे कर्मचारीयों की ड्यूटी लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में तहसीलदार रायपुर शपुष्पेन्द्र पांचाल, थानाधिकारी श रोडू राग, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजबंधु बिरला, सहायक अभिंयता सार्वजनिक निर्माण विभाग दुर्गाराम, सहायक अभियंता जन स्वा एवं अभि विभाग नाथूराम, सुरेन्द्र सिंह चौहान, चन्द्र प्रकाश सामरिया, मनोज राव ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच बिरांटिया खुर्द देवा काठात, अध्यक्ष एवं पुजारी बाबा रामदेव ट्रस्ट, एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।