अयोध्या पंच तीर्थ की सफलता के बाद आचार्य गुरुदेव चंद्रानन सागर सूरीजी को श्री राम जी की प्रतिमा भेट की
श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के आयोजक नरेन्द्र परमार एवम कपूर बल्दोता द्वारा अयोध्या यात्रा के सफल आयोजन के बाद विजोवा गांव जाकर आचार्य गुरुदेव चंद्रानन सागर सूरीजी को श्री राम जी की प्रतिमा भेट की गई एवम श्री नोका उज्जैनी वीर मामाजी मंदिर एवम शनि देव मंदिर जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचकर मंदिर जी के दर्शन कर मंदिर जी में श्री रामजी की प्रतिमा भेट की गई एवम भोपाज़ी का सम्मान किया गया। मामाजी मंदिर त्रि दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजक एवम लाभार्थी मातुश्री धाकु बाई हस्तीमल जी अनोपचंदजी जगावत रहे। परमार ने परिवार के शांतिलाल जी जगावत एवम भंवर जी जगावत के घर जाकर माला, दुपट्टा, शाल , एवम श्री राम जी की प्रतिमा देकर दोनो भाईयो का स्वागत किया। दोनो कार्यक्रम में रतन सिंह राणावत खरोकड़ा ,रमेश गर्ग, रामलाल प्रजापत, जीवनदास वैष्णव, भीमाराम मैनसन उपस्थित रहे।
यह ही पढ़े जैतारण खारिया मीठापुर से आगे जोड़ के नाडी पास आरटीओ की लापरवाही से यह भयानक एक्सिडेंट हुआ.