Education & Career
सादड़ी बालिका विद्यालय में समर कैंप प्रारंभ

- सादड़ी
स्थानीय पीएमश्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में संस्था प्रधान विजय सिंह माली के सानिध्य में समर कैंप प्रारंभ हुआ जिसमें पहले दिन स्वस्थ जीवनचर्या अपनाएं थीम पर आधारित गतिविधियां की।
समर कैंप प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि आज प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार,मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद दवे व कन्हैयालाल ने एक विद्यार्थी की स्वस्थ दिनचर्या पर चर्चा की तथा विद्यार्थियों से इसे अपने जीवन में उतारने को कहा। तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल, मनीषा ओझा, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने इस पर आधारित गतिविधि करते हुए अपनी अपनी दिनचर्या का प्रस्तुतीकरण किया।

वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह व रमेश कुमार वछेटा ने समर कैंप की व्यवस्था संभाली।इस अवसर पर गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार 1 से 7 जुलाई तक नवाचार के रुप में सभी राजकीय विद्यालयों में समर कैंप किया जाना है ।












