मन्दिर के प्रथम पाटोउत्सव पर सुंदरकांड पाठ का भावपूर्ण आयोजन हुआ
- भीलवाड़ा
नगर के कोटा रोड़, अहिंसा सर्किल पर स्थित गायत्री माता मन्दिर सीताराम संतसेवा आश्रम के प्रथम पाटोउत्सव कार्यक्रम में तीन दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन धूमधाम से भावपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ.
गायत्री माता मन्दिर सीताराम संत सेवा आश्रम के मंहत जयरामदास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की तीन दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस बैसाख मास शुक्ल पक्ष एकादशी रविवार को भक्तो द्वारा सुंदरकांड पाठ का संगीतमय आयोजन हुआ, सुंदरकांड पाठ का वाचन राष्ट्रीय भजन गायक कैलाश लाछुड़ा ने किया उनके संग श्री राम वैष्णव ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी.
पाटोउत्सव आयोजन समिती के भक्तो द्वारा तीन दिवसीय आयोजन में मंगलवार सुबह छप्पन भोग के साथ महाप्रसादी का आयोजन भी रहेगा, गायत्री माता मन्दिर प्रांगण में गायत्री माता जी के साथ बाल हनुमान जी, सांवरिया सेठ, शिव परिवार, श्री राम दरबार, धूणी और साध्वी जी की समाधि स्थित है.
भक्त मण्डल के हरनारायण माली, प्रिंस व्यास, सुशांत पोरवाल, बद्रीलाल सोमानी, चंद्र सिंह जैन, रामस्वरूप पोरवाल, दिनेश छीपा, नवीन मेहता, रामेश्वर ईनाणी, जमनालाल शर्मा, कैलाश पारीक सहित सैकड़ों भक्तो ने सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का भावपूर्ण आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रिंस व्यास ने किया।
I am continually looking online for articles that can facilitate me. Thanks!
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?