शाहपुरा न्यूजShort News

नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण समय पर भुगतान नहीं मिलने की शिकायत

  • शाहपुरा 

सुरेश मोनू छीपा
रिपोर्टर

सुरेश मोनू छीपा, शाहपुरा - रिपोर्टर 

emailcallwebsite

शाहपुरा छपरा जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उपखंड अधिकारीनिरमा बिश्नोई ने शाहपुरा शहरी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने नरेगा कार्य का निरीक्षण किया एंव श्रमिकों की उपस्थिति देखीऔर श्रमिको से बातचीत की पिवनिया तालाब पर श्रमिको द्वारा बताया गया कि उनको भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा है.

इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद शाहपुरा को समय पर भुगतान करवाने हेतु निर्देशित किया सभी श्रमिकों को हीट वेव संबंधी जानकारी दी और कहा कि धूप से बचने के लिए सिर को ढंककर रखें और पानी पीते रहें। इस मौके पर नगर परिषदआयुक्त रामकिशोर, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन और संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े   भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर विचार मंच एंव वाल्मीकि समाज द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button