वैष्णव समाज विकास संस्था जिला पाली कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित
वैष्णव समाज विकास संस्था ज़िला पाली की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह का आयोजन अध्यक्ष दिनेश बी.वैष्णव के निवास स्थान रजत विहार में संपन्न हुआ.
जिसमें निम्न कार्यकारिणी घोषित कर मनोहरदास वैष्णव पूर्व बैंक अधिकारी ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। संस्था संरक्षक श्रीराम वैष्णव ने बताया कि कार्यकारिणी में अध्यक्ष दिनेश बी. वैष्णव, उपाध्यक्ष रामरतन, जितेन्द्र वैष्णव,संरक्षक गणपत दास निम्बार्क, गणपत दास वायद , श्रीराम वैष्णव, सचिव संदीप वैष्णव, सह सचिव महेश एच , कोषाध्यक्ष अशोक टिलावत, सह कोषाध्यक्ष,महेश सी, सलाहकार पूनम दास वैष्णव ,प्रचार मंत्री जयप्रकाश नारायण, अमरदास लश्करी, संगठन मंत्री दिनेश वायद, कार्यालय मंत्री गौतमदास, व्यवस्थापक प्रकाश, श्रीराम आसोतरा, हरिओम वैष्णव, कार्यकारिणी सदस्य के रुप में दिनेश आकेली, घनश्याम,अशोक किलावत, चंद्रप्रकाश, कन्हैयालाल,दिनेश दिवाकर, श्यामदास,गौकुलदास वैष्णव को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर संस्था की युवा इकाई द्वारा 7 ,8,9 जून को विजन एकेडमी, सैंचुरी गार्डन के पास समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी भी दी गई। जिसमें समाज बारह टीमों का चयन किया गया है। मेच को सफल बनाने के लिए युवा टीम के सदस्य अभिषेक वैष्णव,भरत वैष्णव,मुकेश वैष्णव और रवि वैष्णव व्यवस्था में जुटे हुए हैं।
One Comment