VIDHYA BHARATI NEWSEDUCATION
प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न

विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में कक्षा दसवीं के छात्रों का प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं भामाशाह गुमानमल रांका, व्यवस्थापक नारायणलाल लौहार, राजु जैन द्वारा मां सरस्वती, मां भारती, ओम के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं के प्रतिभावान भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया एवं भामाशाह गुमानमल रांका द्वारा भेंट व्यावसायिक शिक्षा नीति के तहत सिलाई मशीनों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में परिचय प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी ने कराया एवं मंच संचालन भुवनेश माधव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुमानमल रांका ने कहा कि नवनिर्मित विद्यालय भवन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। कार्यक्रम में आभार व्यक्त नारायणलाल लौहार ने किया। पूर्व छात्रों द्वारा आचार्य बंधु/भगिनी का पूजन किया गया।
You made some clear points there. I did a search on the issue and found most persons will agree with your website.
I was reading some of your articles on this website and I conceive this web site is rattling informative! Retain posting.