राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किए गए तामीर हसन शीबू
संगठन को और मजबूत करने की दिशा में हमेशा काम करूंगा - तामीर हसन शीबू
- जौनपुर
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा द्वारा जनपद जौनपुर हिन्दी दैनिक अमन की शान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ तामीर हसन शीबू को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
-
जनपद के पत्रकारों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें फूल मालाओं एवम मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ने बताया की जनपद जौनपुर में तामीर हसन सक्रिय पत्रकार है उनकी सक्रियता को देखकर ही उनको अपने संगठन में जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है उन्हे पूर्ण आशा व विश्वास है की वह संगठन के प्रति पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे।
वही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा की राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ने उनके ऊपर जो विश्वास किया है वह उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसको वह बखूबी निभाएंगे और संगठन को और मजबूत करने की दिशा में हमेशा काम करेंगे। वहीं उन्होंने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा को नई जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए जनपद के पत्रकारों द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामनाओं के लिए सहृदय आभार व्यक्त किया।