Short NewsNews

शिक्षक-शिक्षण कौशलों का विद्यार्थियों के हित में उपयोग करे: मेवाड़ा

शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

स्टार्स परियोजना के तहत देसूरी ब्लॉक स्तरीय वरिष्ठ अध्यापकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय विधालय आधारित आकलन एसबीए शिक्षण प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देसूरी में शिक्षक नेता प्रकाश मेवाड़ा व शिविर सह प्रभारी मदनलाल माली के सानिध्य में संपन्न हुआ।

वरिष्ठ शिक्षक व कर्मचारी नेता प्रकाश मेवाड़ा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा की शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में सीखे हुए शिक्षण  कौशलों का विद्यालय में विधार्थियों के हित में प्रभावी तरीके से उपयोग करे जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके| शिविर सह व्यवस्थापक मदनलाल माली ने टीए बिल की उपयोगी जानकारी दी। आरपी हिम्मत मेंशन ने शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
प्रशिक्षण शिविर में 52 संभागीयों ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षक नेता प्रकाश मेवाडा मुंडारा, प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षक दिनेश सिखवाल, रमेश राणावत, आरपी हिम्मत मेंशन, सह व्यवस्थापक मदन माली, जसवंत सिंह सोलंकी, राजेश माली, ठाकरराम देवासी,  मनीषा ओझा, दुर्गेश कुंवर,  इन्द्रा सोलंकी, मीना यादव, महिपाल वर्मा सहित संभागी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button