स्थानीय खबरNewsShort News
ठाकुर अभिमन्युसिंह ने लुन्द्राडा गांव स्थित मां वाराही माताजी मंदिर मे पहुंच पूजा अर्चना की
रिपोट डीके देवासी
उपखण्ड बाली : क्षेत्र लुन्द्राडा वाराही माताजी की पूजा अर्चना ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना गांव के हाथो से सम्पन हुई, माताजी के पुजारी सेवक समर्थाराम देवासी, कोटवाल लाकाराम देवासी उपस्थित रहे.
आज ठाकुर अभिमन्युसिंह फालना गांव ने सिद्ध शक्तिपीठ लुन्द्राडा गांव मे मां वाराही माताजी मंदिर पहुंचकर माताजी के दर्शन कर पूजा अर्चना किए और समस्त बाली विधानसभा एवं प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मंदिर के पदाधिकारी समर्थाराम देवासी ने कोटवाल लाकाराम देवासी भावी बाली विधायक के उम्मीदवार फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह एवं एडवोकेट विक्रमादित्यपाल सिंह, रोहित शर्मा अन्य लोगों ने वाराही माताजी के बाली उम्मीदवार विधायक फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह ने माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेकर कहा कि आज मुझे वाराही माँ के मंदिर दर्शन करने सौभाग्य प्राप्त हुई मैंने माताजी के दर्शन कर समस्त विधानसभा एवम प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की मान्यता है कि माताजी के मंदिर में जाने से सच्ची श्रद्धा से मन्नत मांगने से सभी मन्नत पूरी होती है आज वाराही माताजी के दर्शन कर मैं भी धन्य हो गया माताजी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे यही मैंने कामना की है.
I got what you intend,saved to bookmarks, very decent website .