
- मुम्बई/नई दिल्ली
कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया देश के आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश के 9 करोड़ व्यापारियों की बुलंद आवाज कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल को भाजपा से दिल्ली के चांदनी चौक से टिकट देकर आजादी के 75 साल से व्यापारियों को ऊपेक्षित किए जा रहे हैं इस मिथक को तोड़कर व्यापारियों भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाने के लिए कैट एवं साथ जुड़े हुए 45000 से अधिक संगठनों द्वारा आगामी दिनांक 10 जून, सोमवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मोदी जी को व्यापारियों पर भरोसा जताने की ऐवज में “धन्यवाद मोदी जी”कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कैट महाराष्ट्र प्रदेश के वरिष्ठ अध्यक्ष महेश बखाई ने कहा देश के व्यापारी वर्ग के लिए यह बेहद गौरव के क्षण हैं जब हम सभी के प्रिय एवं लाडले नेता श्री प्रवीन खंडेलवाल दिल्ली के ऐतिहासिक लोकसभा क्षेत्र चाँदनी चौक से भाजपा के सांसद के रूप में भारी बहुमत से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चार बार के सांसद जय प्रकाश अग्रवाल को 89325 मतों से हराया है। श्री खंडेलवाल की विजय में दिल्ली और देश के सभी व्यापारियों ने बहुत बड़ा सहयोग किया है जिसके प्रति हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
शंकर ठक्कर ने आगे कहा कैट ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को एक बड़े स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है ।।इस कार्यक्रम में दिल्ली और देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी शामिल होंगे। कैट महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं एआईजेजीएफ राष्ट्रीय महामंत्री नितिन केडिया ने व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा है कि आप अपने राज्य/शहर के अन्य व्यापारियों सहित इस अनूठे आयोजन में अवश्य शामिल हों। यह व्यापारियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।
कैट महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष सचिन निवंगुने में कहा देश भर के व्यापारी वर्ग की एकता के इस कार्यक्रम को हम सभी ने बेहद सफल बनाना है और इस दृष्टि से अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हों, यह अति आवश्यक है। यह कार्यक्रम अपने आप में बेहद दर्शनीय होगा जिसमें संगीत की स्वर लहरी पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया जाएगा तथा हमारे श्री प्रवीन खंडेलवाल का सभी राज्यों की तरफ़ से बड़ा स्वागत किया जाएगा ।
Enjoyed studying this, very good stuff, thankyou. “It requires more courage to suffer than to die.” by Napoleon Bonaparte.
fantastic post, very informative. I ponder why the other specialists of this sector don’t notice this. You should proceed your writing. I’m confident, you have a huge readers’ base already!