राजस्थान

जिला कलेक्टर ने आधुनिक तकनीक से निर्मित जलदाय विभाग की पेयजल टंकी का किया अनावरण

सुनी आमजन की पेयजल संबंधी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, सीकर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने सोमवार को जलदाय कार्यालय में आधुनिक तकनीक से बनी पेयजल टंकी का अनावरण किया। पेयजल टंकी का निर्माण स्वर्गीय सेठ सत्यनारायण पंसारी की स्मृति में स्मृति सेवा संस्थान के आर्थिक सहयोग से किया गया है।

  • सीकर

एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर ने बताया कि नवनिर्मित टंकी के साथ ही वॉटर ट्रीटमेंट यूनिट स्थापित की गई है जिसके माध्यम से इससे बैक्टीरिया एवं केमिकल फ्री जल मिलेगा। टंकी में वाटर कूलर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि टंकी के पानी को ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से सीधा पेड़-पौधों में छोड़ा गया है जिससे पानी का सदुपयोग भी हो पाएगा।

इस दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि पेयजल टंकी बनाकर यहां के भामाशाहों ने एक नई पहल शुरू की है। इस दौरान उन्होंने आमजन, प्रबुद्धजनों एवं भामाशाहों से  पेयजन  टंकीयां बनाने का आवाह्न किया ताकि भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल सुलभ हो सके।
जिला कलेक्टर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन टीम बनाकर जिले में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है तथा जहां कहीं भी पानी की किल्लत या कोई समस्या है तो वहां जाकर उसका निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां कहीं नई ट्यूबवेल की जरूरत है तो वहां 4 जून को आचार संहिता के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों सहित उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार एवं उनकी पूरी टीम मौके पर जाकर पानी की आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं गौशालाओं का छुट्टी के दिन भी लगातार निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में पूरा मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है तथा सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है ताकि किसी को भी हीट वेव एवं गर्मी के दौरान चिकित्सा व्यवस्था समय पर उपलब्ध हो सके। इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन की पेयजल संबंधी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक​ दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के कार्यालय परिसर में पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे लगाएं।
इस दौरान एसई पीएचईडी चुनीलाल भास्कर,कांता प्रसाद पंसारी, गिरधारी पंसारी, मनोज पंसारी, संतोष पंसारी, शेर सिंह सुंडा, विजय झाझुका, गोकुल, देवेंद्र अग्रवाल, कैलाश, बनवारी बजाज, सतीश पंसारी, मदनलाल ढाका, एक्सईएन महेंद्र कांटीवाल, विजेंद्र, एसके अग्रवाल, डॉ संजय खीचड़, नरेंद्र शर्मा, भोपाल सिंह सहित जलदाय विभाग के अधिकारी,कार्मिक एवं जिले के भामाशाह उपस्थित रहे।

शेष रहे बच्चों के आधार अपडेशन का कार्य अभियान चला कर करवाना सुनिश्चित करें:जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों,स्टार मार्क प्रकरणों, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल,विद्युत की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये।
जिला कलेक्टर चौधरी ने नगर विकास न्यास को नई कॉलोनियों का सेटप करने के साथ ही अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को ग्राम पंचायतवार 132 केवीएस, 33 केवीएस की सूची तैयार करने एवं गत सात दिवस में कितनी विद्युत कटौती हुई, उसका माइक्रोप्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के पास विद्युत डीपी पर्याप्त संख्या में हो तथा पशुपालन विभाग को गौशालाओं के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर चौधरी ने बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को मुख्य सचिव के निर्देशोंनुसार भीषण गर्मी को देखते हुए भामाशाओं को प्रेरित कर टेंट,पेयजल की व्यवस्थाएं मंदिर के पास करवाने तथा भामाशाओं के नाम सहायता शाखा में भिजवाने को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को हीट वेव से बचाव के लिए चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता मेडिकल टीम गठित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने बैठक में विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर 72 घण्टे में दुरस्त करें तथा विद्युत की अनावश्यक कटोति नहीं करें। नीजी संस्थाओं में भौतिक सत्यापन कर शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भिजवाने तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 155 में से 11 कोविड पेंशनरों का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों में जलदाय विभाग को पेयजल कनेक्शन करवाने एवं आईसीडीएस व डीओआईटी विभागों को शेष बच्चों के आधार अपडेशन का कार्य अभियान चला कर करवाना सुनिश्चित करने के साथ ही स​भी विभागों को  आवश्यक सेवाओं के स्वीकृत कार्यों को शुरू करवाकर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग को उडान योजना में सेनेटरी नेपकीन पेड शत—प्रतिशत वितरित करवाने, नगर परिषद को स्ट्रीट लाईटों की मेपिंग करवाने के साथ ही खराब लाईटों में से कितनी ठीक करवाई, इसकी रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यानुरूप प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह, आईपीएस शाहीन, सीएमएचओ सीकर डॉ.निर्मल सिंह, फतेहपुर एसडीएम दमयंती कंवर, डीटीओ तारांचद बंजारा, विद्युत, पेयजल,पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, शिक्षा सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button