हिनौती पांडे गांव में दबंग पड़ोसी ने गरीब असहाय की झोपड़ी गिराकर जबरन लगाया दरवाजा
गरीब का आशियाना दबंगों ने उजाड़ा तो विलख पड़ा परिवार
- प्रयागराज
- रिपोर्ट विजय शुक्ला लूणिया टाईम्स न्यूज़
गांव के दबंगों ने एक गरीब और लाचार परिवार का उत्पीड़न करते हुए उसकी झोपड़ी गिरा दी।
इस बारे में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक उसे इंसाफ नहीं मिल सका है। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखनपुर मजरा हिनौती पांडे की पीड़ित महिला अमरीता पाल पत्नी शिवभान पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पति और मेरे जेठ राजभान पाल बाहर रहकर दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में मेहनत मजदूरी करते हैं।
और मैं भी मेहनत मजदूरी कर अपने घर में किसी तरह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपना जीवन यापन कर रही हूं।गांव के ही दबंग रामायण प्रसाद तिवारी, त्रिजुगी प्रसाद तिवारी उर्फ बिल्लू व लाल चंद्र तिवारी ने उसकी लाचारी का फायदा उठाते हुए गांव के उक्त दबंगों ने उसकी झोपड़ी गिराने का काम किया है जिसका सबूत के तौर पर वीडियो उसके पास उपलब्ध है। बताया गया कि दबंग पड़ोसी पहले से ही रोड के बीच में दरवाजा बना रखा है।
अब उस पुराने दरवाजे को बंद कर जबरन पीड़ित के दीवाल से सटाकर दूसरा नया दरवाजा लगा दिया है। जिससे हम लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित को पुराने दरवाजे से कोई आपत्ति नहीं है। जब पीड़ित ने नए दरवाजे को लेकर आपत्ति जताई तो दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार की महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा गया हद तो तब हो गई जब बच्चियों को भी इन दबंगों ने नहीं बक्शा उनकी भी सरेआम पिटाई करते हुए झोपड़ी गिरा दी गई।
झोपड़ी गिराने का विरोध करने पर दबंग पड़ोसी महिलाओं व बच्चियों को घर में घुसकर बेइज्जती करने की धमकियां दे रहा है। महिला ने पुलिस समेत आला अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेने के साथ-साथ उसकी उक्त शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
I dugg some of you post as I thought they were invaluable very beneficial