News
मेड लाइफ हॉस्पिटल देसूरी का भव्य शुभारंभ 17 सितंबर 2023 रविवार सुबह 9:00 होगा
देसुरी। मेड लाइफ हॉस्पिटल देसूरी का भव्य शुभारंभ 17 सितंबर 2023 रविवार सुबह 9:00 बजे मुख्य अतिथि महेंद्रसिंह राणावत मामाजी गादीपति गुड़ा मांगलियान एवं कैलाशपुरी महाराज के पावन सानिध्य में होगा।
वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि अस्पताल में बेहद कम दर पर सोनोग्राफी एवं अन्य इलाज सभी प्रकार की जांच उपलब्ध कराई जाएगी। देसूरी क्षेत्र के लोगों के लिए पहली बार एक ही जगह बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
Hi there, You have done an excellent job. I will definitely digg it and personally suggest to my friends. I’m confident they will be benefited from this site.