प्रसूता महिला ने घर पर दिया चार बच्चों को जन्म, अस्पताल पहुंचते एक-एक कर सभी की मौत
- माधौगढ़ ,जालौन
पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी
उत्तर प्रदेश में एक प्रसूता महिला की घर पर ही हुई डिलीवरी के दौरान चार बच्चों को जन्म दिया लेकिन शारीरिक पुष्ट न होने से उन सभी की मृत्यु हो गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम शहवाजपुर गोहन निवासी श्रीमती देवकी पत्नी रवि राजपूत गर्भवती थी. आज समय पूरा होने पर उसके घर पर ही डिलीवरी हो गई। प्रसूता महिला श्रीमती देवकी ने चार संतानों को जन्म दिया जिसमें दो पुत्रिया एवं दो पुत्र शामिल थे।
इस आश्चर्यजनक घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। चार बच्चों के एक साथ गर्भ में रहने के कारण वह शारीरिक रूप से पुष्ट नहीं थी. इस कारण डिलीवरी के कुछ समय बाद एक एक कर सभी नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई। डिलेवरी के बाद परिजनो ने जननी व नवजात शिशुओं को सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर कुलदीप राजपूत एवं महिला चिकित्सक डॉक्टर पूजा राजपूत ने उन्हें चिकित्सकीय अभिरक्षा में लेकर समुचित उच्चस्तरीय उपचार प्रारंभ कर दिया है। लेकिन शिशुओं की हालत गंभीर होने के कारण जच्चा सहित जिला अस्पताल रिफर किया गया किंतु रास्ते में सभी शिशुओं की एक एक कर मृत्यु हो गई।
I will right away grasp your rss as I can not find your e-mail subscription link or e-newsletter service. Do you’ve any? Please permit me recognise so that I may subscribe. Thanks.