Short News
ग्राम पंचायत को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया परिपत्र
राकेश कुमार लखारा
सुमेरपुर/पाली
कार्यालय दिवस पर 10 बजे से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से खुलेगी ग्राम पंचायते, इस दौरान VDO भी मौजूद रहेंगे ग्राम पंचायतो में VDO के अनुपस्थित रहने पर कनिष्ठ सहायक को रहना होगा उपस्थित, VDO को अनुपस्थित रहने का कारण और लौटने की तारीख लिखनी होगी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर, ग्राम पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर, ग्राम पंचायत कार्यालय नोटिस बोर्ड पर VDO को लिखने होंगे मोबाइल नंबर, और निर्देशों की पालना के लिए व्हाट्सएप पर भेजने होंगे फोटो, मुख्य कार्यकारी अधिकारी BDO व पंचायत समिति के अधिकारियों को किया पाबंद, निर्देशों की पालना करवाने के लिए किया पाबंद।