बड़ी खबरCrime News

कुर्नूल-हेदराबाद राज मार्ग पर गुरू भंगवतो पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक चढाया


विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

गुरूभंगवत की मोत पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय केसरसूरीश्वर महाराज साहब के समुदाय के गच्छाधिपति पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय विज्ञानप्रभसूरीश्वर महाराज साहब और दो सहवर्ती श्रमण भगवंतों का आज 9 जून, रविवार को प्रातः कुर्नूल-हैदराबाद राजमार्ग पर कुर्नूल से करीब 60 किलोमीटर दूर ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है. ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया है.


पूज्य आचार्य भगवंत एवं एक मुनिवर को कुर्नूल की हॉस्पिटल एडमिट किया गया है. दोनों का सिटीस्केन हुआ है. डॉक्टरों की पूरी टीम उपस्थित हो गयी है. गिरिविहार संस्था के ट्रस्टी कुर्नूल पहुंच रहे हैं. कुर्नूल श्रीसंघ के अनेक ट्रस्टी व स्वयंसेवक वहां मौजूद हैं. वे उपचार की सारी व्यवस्था करवा रहे हैं. आचार्य भगवंत अभी आंखें नहीं खोल रहे हैं ऊनकी हालत नाजुक है और बोल नहीं पा रहे है. उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना-प्रार्थना जैन संध कर रहा है.

साथ मे जो मुनिवर थे वो भी बेहोश हैं. उनको उल्टियां हो रही हैं. उनकी स्थिति अभी खतरे में हैं. दुर्भाग्य से पूज्य पंन्यास प्रवर श्री पुनित प्रभविजय महाराज साहब का इस एक्सीडेंट में स्वर्गवास हो गया है. दुःख की बात है कि सहवर्ती एक दीक्षार्थी भी नहीं मिल रहे हैं. संभावना हैं वे ट्रक के नीचे दबे हों. ट्रक हटाने के लिये क्रेन मंगवाई गयी है.

एक वीलचेयर वाले युवक की भी मृत्यु हो गयी है. उसका अग्निसंस्कार कुर्नूल संघ के युवा वहीं पर कर रहे हैं. पंन्यास प्रवर श्री पुनित प्रभविजय महाराज साहब का पार्थिव शरीर कुर्नूल लाया जा रहा है. पूज्य आचार्य भगवंत को हैदराबाद ले जाना या नहीं, इसका निर्णय डॉक्टरों से विचार-विमर्श कर थोड़ी देर में किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button