Crime NewsShort News
कार में आए बदमाशों ने की सूने मकान में चोरी, मजदूरी पर गया था परिवार, गहने और 35 हजार रूपये किए पार
- बाली
सादड़ी थांनार्गत भागीबावडी सड़क मार्ग पर स्थित एक मकान से चोर सोने- चांदी के गहने और 35 हजार रूपये पार कर ले गए। चोर गुरुवार को दिन के समय ही कार में आए थे। शाम लौटा तो मकान के ताले टूटे मिले। सूचना पर हेड कांस्टेबल श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। सादड़ी पुलिस को भागीबावडी सड़क मार्ग अंबेडकर नगर निवासी दलाराम पुत्र कानाराम प्रजापत ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि वह राणकपूर सड़क पर निजी होटल में कुक का कार्य करता हैं। उसकी पत्नी मजदूरी करती हैं। गुरूवार को दोनों मजदूरी पर गए थे। दोपहर 11 से 1 बजे बीच एक बगैर नम्बर की कार में आए चोर घर में घुस गए। इसके बाद सोने- चांदी के गहने और 35 रुपये पार कर ले गए।