सादड़ी 23 मार्च
सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। नियमितता व स्वाध्याय सफलता के श्रेष्ठ सोपान है वे ही विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय है। उक्त उद्गार शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीमती तीजो बाई चिमनाजी परिहार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में आयोजित परीक्षा शुभकामना व विदाई समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा के तनाव से मुक्त रहकर परीक्षा दे तथा सफलता प्राप्त करें। शिक्षक गोपाल सिंह राजपुरोहित व राजबाला राठौड़ ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के टिप्स बताएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कसना राम माली ने की।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में विद्यालय स्टाफ ने कक्षा 8के विद्यार्थियों का कुंकुम तिलक कर मुंह मीठा करा कर श्रीफल भेंट कर बाहुमान किया।इस अवसर पर कक्षा 8के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सुनाए तथा विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन प्रवीण प्रजापति ने किया।इस अवसर पर वर्षा कंवर,जीनल बीएड प्रशिक्षु राजकुमारी राव तथा पूजा माधव समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि आठवीं की परीक्षा 28 मार्च से प्रारंभ हो रही है, उनका आज अंतिम कार्य दिवस था