उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार तहसीलदार ने आदेश थाना नाना क्षेत्र में पटवारी हल्का कोठार को आदेशानुसार आदेश कर दिया है.
राजस्व व पुलिस ने क्षेत्र कोठार गांव पुलिस मौके पर आकर मौका देखा अतिक्रमण करने वाली पार्टी के पास खातेदारी डॉक्यूमेंट नहीं पाया दोनो पार्टीयो को समझाकर ब्यान लिया कारवाही करने की बात की 1 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराने की पुलिस ने बात की वास्तविक खातेदारी रिकॉड पट्टे वाली जमीन विरभाणनाराम / लाखाराम रबारी के नाम से है रिकॉड में बाली तहसीलदार जितेन्द्रसिंह ने कार्यवाही करने का आदेश जारी किया कोठार अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी देते हुए की यह मामला तहसील बाली क्षेत्र कोठार गांव का राजस्व भूमि करीब 1 हेक्टेयर भूमि है विरभाणनाराम/ लाखाराम रबारी निवासी कोठार नाम से खातेदारी रुप में आवंटित हुई है जो जमीन पर अवैध रुप से अतिक्रमण करने वाला कोठार गांव के चौपाराम/ वदाराम, मोड़ाराम /वादाराम, अचलाराम/ वादाराम, पुनाराम/ वादाराम, रबारी ने अवैधरूप से कब्जा अतिक्रमण कर दिया पुनाराम/वदाराम रबारी के सभी भाई ने बोला की हमे कब्जा दे हम छोड़ेंगे नहीं पीड़ित परिवार को अपना जमीन कब्जा पाने के लिये दर दर की ठोकरे खा रहा है बार-बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर मेरी जमीन दिलाने की मांगकर रहा है बाली तहसीलदार जितेन्द्रसिंह ने कोठार पटवारी कमलसिंह को आदेश जारी किया गया है पीड़ित परिवार ने तहसीलदार, पटवारी, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली, थाना अधिकारी नाना, को अवगत कराया तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से कोठार गांव में अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा रहा.
Great ?V I should definitely pronounce, impressed with your website. I had no trouble navigating through all tabs and related info ended up being truly easy to do to access. I recently found what I hoped for before you know it in the least. Reasonably unusual. Is likely to appreciate it for those who add forums or anything, website theme . a tones way for your customer to communicate. Excellent task..