शाहपुरा न्यूजShort News
बनेड़ा में पूर्व सांसद, राजाधिराज हेमेंद्र सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने पक्षियों के लिए पानी का परिण्डा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
- बनेड़ा
पूर्व सांसद , राजाधिराज हेमेंद्र सिंह बनेड़ा की तृतीय पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगायें।
भाजपा मंडल महामंत्री शंकर कुमावत ने बताया कि भारत मे अब तक के सबसे कम उम्र के सासंद रहे ,राजाधिराज हेमेंद्र सिंह बनेड़ा की तृतीय पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने पक्षियों के लिए पानी के परिण्डे लगायें साथ ही दो मिनट का मौन रखकर राजाधिराज हेमेंद्र सिंह को श्रद्धा सुमन की ,साथ ही उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता लक्ष्मी लाल सोनी,मंडल महामंत्री विनोद व्यास, परमेश्वर दमामी भाजपा मिडिया सह-संयोजक विधानसभा क्षैत्र शाहपुरा -बनेडा , प्रकाश कुमावत, समाजसेवी देवा लाल कुमावत , कन्हैयालाल पोरवाल आदि उपस्थित रहे।