स्थानीय खबरखास खबरबड़ी खबर

सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में हजारों विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ के साथ निकाली रैली

LUNIYA TIMES MEDIA ONLINE WEB PORTAL

सादड़ी 16अक्टूबर। जिला कलेक्टर नमित मेहता, बाली विधानसभा सहायक रिटर्निंग अधिकारी भागीरथ राम चौधरी व स्वीप प्रभारी हीरालाल कलबी के दिशा निर्देशन में नगर पालिका क्षेत्र के शहरी क्षेत्र प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजयसिंह माली व छगनलाल भाटी के सानिध्य में 33सरकारी व निजी विद्यालयों के 6495विद्यार्थियो ने शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए आमजन को प्रेरित करने की शपथ ली व नगरपालिका क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में मतदाता जागरूकता रैलियां निकाल संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाए।

बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राए रैली निकालते हुए

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के नेतृत्व में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी, सनराइज पब्लिक स्कूल, अक्सर लर्नर एकेडमी, बेथनी मिशन स्कूल व इग्नाइटेड मांइडस स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने स्टाफ के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए विशाल रैली निकाली जो नई आबादी, गणेश चौक, पोस्ट आफिस, जुंझार जी, हाथी पाटी,सदर बाजार,बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका परिसर पहुंची जहां विजय सिंह माली व जयेश पालीवाल के नेतृत्व में नगरपालिका व शिक्षा विभाग के कार्मिकों सहित विद्यालय स्टाफ ने शत प्रतिशत मतदान कराने की शपथ ली।

इग्नाइटेड मांइडस स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने स्टाफ के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए रैली निकाली
  • वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल, बीएलओ सुपरवाइजर कन्हैयालाल, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद दवे, मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, वीरम राम चौधरी, मनीषा सोलंकी व मंच संचालक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने रैली की व्यवस्थाएं संभाली।
  • इसी प्रकार बीएलओ सुरेंद्र सिंह व होशियार सिंह के नेतृत्व में वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 1के विद्यार्थियों ने रैली निकाली तथा मतदाताओं से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाए।
  • प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी ने देवीचंद मया चंद बोरलाई वाला राउमावि से एक रैली को रवाना किया जो बीएलओ माना राम चौधरी, गौतमचंद पालीवाल व रविंद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में आखरिया, राणकपुर रोड व भट्टा नगर से होकर गुजरी।

इसी प्रकार मेघवालों का बड़ा बास,भादरास, मीणों का झूपा, सेवटो का बेरा, बारली सादड़ी, रेबारियो की ढाणी व जाटों की डोरन में विद्यालय के संस्था प्रधान व बूथ लेवल अधिकारी के निर्देशन में शपथ ली तथा रैली निकाली गई। उल्लेखनीय है कि 25नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button