एक शाम वीर मामाजी व शनिदेव के नाम तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
रानी विजोवा फाटक नौका उज्जैणी वीर मामाजी व शनी मन्दीर जिणौ द्धार प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
पहले दिन भजन संध्या से आगाज किया गया जिसमे कलाकार मनीष परिहार तथा रानी रंगीली रेखा रंगीली महेन्द्र कुमावत हास्य कलाकार मनीष परिहार ने मामाजी के भजनो की प्रसुति दी मामाजी के कई भजनो पर नाचे स्रोता तथा महिलाएं द्वारा नृत्य किया रानी रंगीली तथा रेखा रंगीली ने अपने नृत्य से विशाल भजन संध्या में शमा बांधा हजारो की संख्या मे लोग महिलाए बच्चे विजोवा रानी के आसपास के गावों के लोगो ने कार्य करम की शोभा बढाई।
इस तीन दिवसीय होने वाले कार्यक्रम में आज मसूर प्रसिद्ध कलाकार गीता बेन देवासी व छोटू सिंह रावना अपने भजनों की क्षमा बाधेगे व कल शुक्रवार को विशाल महा प्रसादि का आयोजन होगा इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन भवरलाल जगावत परिवार विजोवा द्वारा किया जा रहा है इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवीन वैष्णव बाली व घीसाराम चौधरी ने किया।
Hi , I do believe this is an excellent blog. I stumbled upon it on Yahoo , i will come back once again. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and help other people.
Great post, I conceive people should learn a lot from this web site its real user pleasant.