Short News
भारी बारिश के कारण एच. बैरापुर गांव के दो पुलों में पानी भर जाने से आवागमन बाधित
- तुमकुर / कर्नाटक – जिला ब्यूरो
जिला संवाददाता ए एन पीर के साथ संवाददाता एनआर श्रीनिवास मूर्ति
टिपातुर तालुक के होन्नावल्ली होबली के एच. बैरापुरा गांव में आज हुई भारी बारिश के कारण टिपातुर-हुलियारु रोड के बीच एच. बैरापुरा गांव के बीच में दो पुल, अपिनाकट्टे गड्ढे और कुन्नीराकट्टे के पास गड्ढे से पानी आ रहा है हुलियार मार्ग पर गड्ढे और सड़क पर पूरी तरह पानी भर गया है।
पुल के रास्ते में आने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है, इस हिस्से में ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है, ये पुल बहुत छोटे हैं और जब भी बारिश होती है तो इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है , ये पुल पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं। और इन दोनों पुलों को फ्लाईओवर के रूप में बनाने से इस गांव के किसान कृषि कार्यों और वाहनों के लिए इन दोनों सड़कों पर निर्भर हैं।ग्रामीणों की मांग है कि सवारियों व ग्रामीणों को सुविधा दी जाए।
Loading ...