प्रांतीय सेवा भारती समिति जोधपुर का शिक्षा आयाम का प्रशिक्षण संपन्न
- जोधपुर
प्रांतीय सेवा भारती समिति जोधपुर का शिक्षा आयाम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज डाक्टर हेडगेवार भवन में अध्यक्ष नंदलाल भाटी के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों के शिक्षा आयाम प्रमुखों व सह प्रमुखों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण प्रमुख लक्ष्मीनारायण भादू ने बताया कि तीन विभागों के संगठन मंत्री बाबूलाल,प्रांत उपाध्यक्ष मनोहर सिंह व सह मंत्री विजय सिंह माली के करकमलों से भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुए प्रथम सत्र में जिलाश वृत्त लेने के बाद सेवा बस्ती तथा सेवा प्रकल्प की संकल्पना पर बाबूलाल ने तथा पाठदान केंद्र, कोचिंग केंद्र, पुस्तकालय व अभ्यासिका पर विजय सिंह माली ने प्रकाश डाला व कार्यकर्ताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
दूसरे सत्र में लक्ष्मी नारायण भादू ने छात्रावास संचालन का प्रशिक्षण दिया तो शिक्षा आयाम प्रांत प्रमुख सांवरमल मोदी ने बालवाड़ी व बालसंस्कार केंद्र की संचालन प्रक्रिया को समझाया। तीसरे सत्र में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपने जिले की भविष्य की योजना बताई।प्रांत मंत्री चंपत मिस्त्री ने दस्तावेजीकरण पर बल दिया तथा शिक्षा आयाम के प्रकल्पों का महत्व बताया।
प्रांत अध्यक्ष नंदलाल भाटी ने सभी को अपने कार्यक्षेत्र में जाकर प्रकल्पों के संचालन व सारसंभाल में प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी का उपयोग करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण सत्रों का संचालन शिक्षा आयाम सह प्रांत प्रमुख मनोहरश्रीमाली ने किया। इस अवसर पर जोधपुर महानगर सहित विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा आयाम प्रमुख सह प्रमुख उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रकल्प संचालन व सारसंभाल की दृष्टि से आयामश प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाना है।
Utterly composed subject material, appreciate it for information .
You are my inspiration , I have few web logs and sometimes run out from to post .