मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत जाटो गुडा विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा जाटान में घीसू लाल सरपंच, संस्था प्रधान प्रकाश परमार के सहयोग तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से स्थानीय विद्यालय के खेल मैदान में, चारागाह भूमि, सड़क किनारे, विद्यार्थी कार्मिक के घर आदि जगह हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण अभियान किया गया।
जिसमें एसडीएमसी के सदस्य 9 उपस्थित थे। स्टाफ 15 उपस्थित थे. विद्यालय के छात्र 139 और छात्रा 136 उपस्थित थे। जिनके द्वारा लगभग 615 पौधों का रोपण किया गया. इस दौरान विद्यालय का स्टाफ जैलेश चौधरी द्वारा विस्तृत पर्यावरण पर भाषण दिया गया और छात्रों को वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी बताई गई।
संस्था प्रधान प्रकाश परमार ने बताया की इस कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ व्याख्याता हरीश कुमार, रामेश्वर जांगिड़ तथा वरिष्ठ अध्यापक नत्थू राम, कैलाश, महेंद्र, श्रवण, रणजीत सिंह, नारायण, दिनेश, रामप्रसाद, प्रभु लाल भाटी, मांगीलाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश, ललित आदि उपस्थित थे। मंच संचालन श्रवण पूरी गोस्वामी ने किया।