एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सिटी पब्लिक स्कूल में पौधा रोपण किया गया
कानपुर माननीय प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा कानपुर शहर में इक्कावन हजार पौधे को रोपने का अभियान में कानपुर की जनता, स्कूली बच्चे बढ़ चढ कर हिस्सा ले रहे है।
इसी संकल्प को लेकर मिल्लत सोसायटी फॉर एजुकेशन द्वारा संचालित सिटी पब्लिक स्कूल हुमायूं बाग चमनगंज कानपुर के छात्र छात्राओं ने चमनगंज थाने का स्टाफ स्थानीय लोगों के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने हुमायूं बाग में पौधो का रोपण किया चमनगंज थाना प्रभारी हामिद सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पेड़ को मां की तरह देखभाल करने का आग्रह किया। पेड़ हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण है, अभी जो पूरे विश्व में मौसम की गड़बड़ी चल रही हैं इस हेतू हरियाली, पेड़, पोधो का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें पेड़ लगाने तो है ही, परंतु उनकी देखभाल भी वैसे ही करनी है।
दलेल पुरवा चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है हमें अपने आसपास एक-एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए सिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा की कई पेड़ लगाकर उनका यूं ही नहीं छोड़ना चाहिए उनकी संपूर्ण देखभाल करनी चाहिए तभी हमको पेड़ लगाने का पुन्य मिलेगा परिवार के सभी सदस्यों को अपने आसपास एक-एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से चमनगंज थाना प्रभारी हामिद सिद्दीकी दलेल पुरवा चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह: डॉ शहनवाज प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अभियान: आजाद पर ज़ुल्म के संपादक हाशिम आजाद मो शाहब खान कानपुर मंडल अध्यक्ष पत्रकार प्रेस एसोसिएशन समाज सेवा के फसल हुसैन खान दैनिक विशाल प्रदेश के संपादक नासिर आजाद वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शहजाद खान गौरव निगम उपाध्यक्ष पत्रकार प्रेस ऐसोसिएशन कानपुर नगर महेश चंद्र गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष( राष्ट्रीय पत्रकार महासभा उन्नाव), मोहम्मद शादाब रईस (जिला मीडिया प्रभारी) नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, मो हैदर अफजल परवेज इकबाल खान सुहैल खान चमनगंज थाने का स्टाफ सिटी पब्लिक स्कूल का स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे