SCHOOLShort News

कंवलियास विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम पर किया वृक्षारोपण

सनोदिया विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम पर किया वृक्षारोपण

गौतम सुराणा कंवलियास

कंवलियास राज्य सरकार के आदेश अनुसार राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनीता सोकिया मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि समाज सेवी राम प्रसाद कुमावत द्वारा के गयी.

इस दोरान ग्राम विकास अधिकारी कालूराम कुमावत एसडीएमसी सदस्य भगवत सिंह राठौड़ गौतम सुराणा विनोद जोशी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया लक्ष्य अनुसार 1000 पौधे अस्पताल परिसर प्राईमरी विद्यालय तथा स्थानीय विद्यालय में लगाए गए.

 

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में नन्ही बालिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी इस दोरान विधालय के जय श्री सोलेत, इमामुद्दीन डायर गोपाल चंदेल, मीना पुरोहित आदि मोजूद थे. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिनेश व्यास ने किया.

(कंवलियास ) आज ग्राम पंचायत कंवलियास के सनोदिया ग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सघन पौधारोपण अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम के तहत विद्यालय द्वारा पौधारोपण किया.

इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष शिवराज तेली समाजसेवी दयाराम तेली भाजपा युवा नेता हिम्मत सिंह राठौड़ प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र आमेटा अशोक शर्मा ममता मैडम रेखा बेरवा आदि विद्यालय के स्टाफगण उपस्थित थे इस मौके पर विद्यालय परिवार और ग्राम वासियों द्वारा पौधारोपण कर वर्षा की कामना की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button