विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर प्रान्त कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक जोधपुर महानगर के सिंघवी भवन में 16-17 मार्च को सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से ओजस्वी वाणी के धनी पूज्य संत श्री चन्द्रप्रभ सूरी सागर जी व ललित प्रभ सूरी सागर का आशीर्वाद उद्बोधन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। समाज सेवी श्री विनोद जी सिंघवी ने बैठक का विधिवत शुभारंभ किया।
बैठक में प्रान्त मंत्री श्री परमेश्वर जी जोशी में संगठन की अर्धवार्षिक गतिविधियों, कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आगामी छः माह की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके सफल क्रियान्वयन हेतु विस्तृत योजना पर प्रकाश डाला।
उन्होंने गत दिनों श्री अयोध्या जी में सम्पन्न हुई अखिल भारतीय बैठक में लिए गए प्रस्तावों व योजनाओं को बैठक में प्रस्तुत किया तथा नवीन विषयों व षष्ठिपूर्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
प्रान्त संगठन मंत्री श्री राजेश जी पटेल ने यह वर्ष विहिप स्थापना के षष्ठिपूर्ति वर्ष के रूप में मनाना है इस हेतु आगामी कार्यक्रमों व कार्ययोजना को समझाते हुए बताया कि इस बार रामोत्सव के कार्यक्रम 1 हजार स्थानों पर आयोजित कर अधिकाधिक हिन्दू समाज को जोड़ने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने श्री कृष्णजन्माष्टमी को षष्ठिपूर्ति हिन्दू संगम प्रान्त के सभी प्रखंड स्तर पर करने हेतु सभी जिलों से योजना बनाकर कार्य करने पर बल दिया।
यह भी पढ़े प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में बैंक्वेट एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की द हैरिटेज ग्रैंड बैंक्वेट में विशाल सभा
बैठक में मुख्य रूप से पधारे केंद्रीय मंत्री श्री उमाशंकर जी ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि गौरव व हर्ष का विषय है कि विहिप के षष्ठिपूर्ति वर्ष के आरम्भ में भगवान श्रीरामलला अपने भव्य, दिव्य, नव्य भवन में विराजमान हो गए है जो विहिप का मुख्य संकल्प था, जिसके लिए वर्षों आंदोलन किये था कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिए, अब हमारा कर्तव्य है कि हम अपने 60 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर रामराज्य के मुख्य तत्वों को घर घर पहुंचा कर संगठित समरस, अभय, अजेय हिन्दू समाज के निर्माण की योजना की और गति प्रदान कर गाँव-गाँव संगठन का विस्तार करें।
उन्होंने युवा शक्ति के जागरण हेतु बजरंग दल तथा मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी से युवाओं को जोड़ने की आवश्यकता व योजना पर कार्य करने की आवश्यकता जताई, साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों में लोकमत परिष्कार के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान और राष्ट्र हित मे मतदान हेतु सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाने का भी आग्रह किया।
बैठक में प्रान्त अध्यक्ष श्री डॉ राम गोयल जी ने सभी आयामों व गतिविधियों को भी अपनी कार्य विस्तार की योजना बनाकर षष्ठिपूर्ति वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने व उन्हें खण्ड/ग्राम तक पहुंचाने पर जोर दिया।
प्रान्त सह मंत्री श्री महेन्द्र सिंह जी राजपुरोहित ने संगठन के भौगोलिक बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि प्रान्त में अब कुल 8 विभाग, 23 के स्थान पर 25 जिले व 138 की जगह 165 प्रखंड होंगे।
समापन सत्र में प्रान्त मंत्री श्री परमेश्वर जी जोशी ने आगामी दिनों में होने वाले वार्षिक प्रशिक्षण वर्गों की जानकारी व तिथियों की जानकारी देकर बताया कि इसमें कार्यकर्ताओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो इस हेतु सभी प्रान्त विभाग व जिला पदाधिकारी प्रवास करेंगे।
उन्होंने संगठन विस्तार हेतु जिला/विभाग/प्रान्त के नवीन दायित्वों की घोषणा की।
बैठक में प्रान्त/विभाग सहित सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे