Short NewsLocal News
यूसीईईओ सोलंकी के सेवा निवृत्त होने पर किया अभिनंदन

सादड़ी 4 मई
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी यूसीईईओ फालना पुखराज सोलंकी के सेवा निवृत्त होने पर माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के संरक्षक विजय सिंह माली व अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा के नेतृत्व में समाजबंधुओं ने अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के सचिव कालुराम गोयल ने बताया कि पुखराज सोलंकी के सेवा निवृत्त होने पर माली युवा संस्थान के सभी पदाधिकारियों के साथ सोलंकी के घर पहुंचे तथा साफ़ा माला पहनाकर अभिनंदन किया व उज्जवल भविष्य की कामना की। सोलंकी ने भी विश्वास दिलाया कि सेवा निवृत्त होने के बाद वे सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में अपनी भूमिका को और अच्छी करेंगे।इस अवसर पर संस्थान के शंकरलाल परिहार, गिरधारी लाल देवड़ा व राजेश देवड़ा समेत समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मूलतः सेवाड़ी निवासी सोलंकी अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ तथा यूसीईईओ के रुप में शिक्षा जगत में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर इसी 30 अप्रेल को ही सेवा निवृत्त हुए हैं।

यह भी पढ़े भाजपाइयो ने बांधे परिंदा | BJP people tied the curtains










