Short News
राजस्थान में 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान के लिए अनोखी अपील
रिपोर्ट डीके देवासी कोठार
राजस्थान में 25 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूलों में चुनाव वोटिंग होगी नियमों का पालन करें
उपखण्ड बाली क्षेत्र के कोठार स्कूल विभिन्न पदों के लिए चुनाव के कारण राजस्थान के सभी जिलों में 25 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे विधानसभा चुनाव लिए 25 नवंबर को होंगे,जबकि विधानसभा चुनाव के लिए पाली सभी जिलों में स्कूल बंद रहेंगे उप प्रधानाचार्य पीयूष कुमार जोशी, राजाराम मीणा, कमलेश कुमार जोशी, BLO कपूराराम ,सुरेश कुमार P, प्रवीण पटेल, BLO मांगीलाल राठौड़, सुरेश कुमार ,भरत कुमार, विकास गरासिया,सरोज कंवर ,गोपाल भामु, मुकेश त्रिवेदी, भीमाराम, सुरेश कुमार चुनाव आयोग के राजस्थान सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग निदेशालय ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की राजस्थान इन सभी जिलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.