उत्तर प्रदेशNational News

उत्तर प्रदेश : राशन कार्ड ई केवाईसी कराने में लाखों लोगों को हो रही परेशानी

सरकार अपनाए ये सुझाव तो सबको मिलेगी राहत

  • कानपुर

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की लाईव रिपोर्ट

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कोटेदारों को राशन वितरण के साथ ही प्रत्येक राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों की ई केवाईसी कराने का काम भी दे दिया गया है, जिससे न तो समय पर राशन वितरण सही प्रक्रिया में हो पा रहा है और न ही पात्र कार्ड धारक अपने पारिवारिक सदस्यों की ई केवाईसी पूरी करवा पा रहे हैं।

IMG 20240707 WA0038

क्यों आ रही समस्या..?

ई केवाईसी कराने के लिए जो इलेक्ट्रानिक डिवाइस कोटेदारों को दी गई है उसमें बैटरी बैकअप सही नहीं है अगर फुल चार्जिंग की जाती है तो मशीन दो ढाई घंटे ऑन ही नहीं होती और कम चार्ज करें तो जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है साथ ही तीन से चार कार्ड के फैमिली केवाईसी होने में ही डिवाइस बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है जिससे बार बार रीलोड और सर्वर डाउन समस्या ऑपरेटर को वर्किंग में हो रही है।

क्यों नही बांट पाते राशन..?

कोटेदारों की समस्याओं को बिना समझे नए नए नियम बनाकर लागू कर दिए जा रहे हैं जिससे राशन वितरण करना सही तरह से संभव नहीं हो पा रहा है। कोटेदारों के मुताबिक आए दिन कार्ड धारकों और कोटेदारों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है, क्योंकि हर कार्ड धारक को एक एक घंटे से ज्यादा समय में दुकान पर खड़े रहना पड़ता है। इसमें अधिकतर बुजुर्ग महिलाएं, या दुधमुंहे बच्चे को लेकर आती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये व्यवस्था हो तो सबको मिलेगी राहत

कानपुर निवासी सोशल एक्टिविस्ट एंड जर्नलिस्ट कान्ति शरण निगम ने बताया कि शासन द्वारा जानकारी दी गई है कि जिन परिवारों में किसी की मृत्यु हो चुकी है या किसी सदस्य का विवाह हो चुका है और वो स्थान छोड़ कर जा चुके हैं तो ऐसे यूनिटों का राशन भी अन्य सदस्य पूरा ले रहे हैं जो कि गलत बात है इसकी पुष्टि कराने के लिए ही सभी सदस्यों की फिंगर प्रिंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की गई है, इससे कई लाख यूनिट जो फर्जी तौर पर दर्ज हैं वो सभी स्वत: कैंसिल हो जायेंगे।

WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space

शासन की मंशा को पूरा करवाने और कार्ड धारकों तथा कोटेदारों को भी इस नियम से कोई समस्या न हो इस लिए शासन से मांग की गई है कि वो ऐसा आदेश जारी करें कि प्रदेश के सभी कार्ड धारक अपने कार्ड में दर्ज सभी पारिवारिक सदस्यों का अपनी वर्तमान स्थिति और क्षेत्र स्थान पर ही निकटतम जन सेवा केन्द्रों में जाकर आधार आधारित राशन कार्ड ई केवाईसी वेरिफिकेशन करवा लें इससे सभी लोग आसानी से बिना किसी समस्या के और बिना समय खराब किए इस नियम का पालन कर सकेंगे और शासन के तय अवधि के अंदर ही सही डाटा भी मिल जाएगा। अब देखना ये होगा कि आम जन जीवन को राहत देने के उद्देश्य से कान्ति शरण निगम द्वारा दिए गए सुझाव को जिम्मेदार अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं।

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

2 Comments

  1. This blog is definitely rather handy since I’m at the moment creating an internet floral website – although I am only starting out therefore it’s really fairly small, nothing like this site. Can link to a few of the posts here as they are quite. Thanks much. Zoey Olsen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button