NewsShort Newsस्थानीय खबर

राजस्थान पेंशनर्स मंच उपशाखा बाली के अध्यक्ष बने वरदाराम चौधरी

राकेश चौहान, बाली

बाली 

राजस्थान पेंशनर्स मंच पाली संभाग के संभागाध्यक्ष लखपतराज सिंघवी ने जिले के बाली उपखंड स्तर पर उपशाखा की घोषणा करते हुए उपशाखा अध्यक्ष के रुप में वरदाराम चौधरी का मनोनयन कर कार्यकारिणी का गठन करने हेतु अधिकृत किया।

राजस्थान पेंशनर्स मंच उपशाखा बाली के अध्यक्ष बने वरदाराम चौधरी

संभागीय संरक्षक देवराज शर्मा, दलपतमल सिंघवी, सचिव भूपेश नारायण शर्मा, परामर्शदाता डॉ के एम शर्मा, उपाध्यक्ष घनश्याम भटनागर, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, सुरेन्द्र कुमार, भगवान दास कल्याणी, गौतम चंद शर्मा, गोविंद लाल माथुर, रमेश चंद्र माथुर व बृजेन्द्र कुमार मालेवार ने उपशाखा अध्यक्ष वरदा राम चौधरी से बाली उपशाखा के पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के हितों के प्रति सजग रह कर समस्याओं का निराकरण करने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बाली से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर सुलेमान टाक, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई, चेतन कुमार, गजेन्द्र अग्रवाल आदि ने चौधरी के प्रति भरोसा जताते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।


यह भी पढ़े   भारतीय नववर्ष पर भीलवाड़ा में 12 स्थानों से निकलेगी वाहन रैली,स्टेशन चौराहे पर होगी भारतमाता की आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button