राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा बाली के चुनाव संपन्न, वरदाराम चौधरी बने अध्यक्ष
वरदाराम चौधरी बने राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा बाली के अध्यक्ष
- बाली
राजस्थान पेन्शनर समाज उपशाखा बाली के चुनाव जिला अध्यक्ष व पर्यवेक्षक हस्तीमल अरोड़ा व निवर्तमान अध्यक्ष मोतीलाल गेहलोत की अध्यक्षता व चुनाव अधिकारी मूलसिंह राजपुरोहित की देखरेख में संपन्न हुए।
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही आवेदन आने पर सर्व सहमती से पूर्व उपकोषाधिकारी वरदाराम चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिनका प्रस्ताव वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई ने रखा था। सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी को साफा माला पहनाकर स्वागत किया जिस पर चौधरी ने पेन्शनर समाज के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा अग्रसर रहने का वादा किया।
चुनाव के दौरान अतिथि एसबीआई बैंक प्रबंधक प्रदीप मीणा, अध्यक्ष मोतीलाल गेहलोत, उपाध्यक्ष जयनारायण वैष्णव, चुन्नीलाल मोबारसा, हीराराम रावलिया, मोहम्मद अयूब खान जई का साफा व माला से स्वागत किया। सहयोगी सुरेंद्रसिंह सोनीगरा बोया, रतनसिंह बेडा, मोहब्बत सिंह बोया, छैल सिंह बाली, कालूराम का भी माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर अजयपाल सिंह जोधा, प्रकाशचंद्र भाटी, मदनलाल मारू, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह सोनीगरा, मिश्रीमल सोनी, अशोक कुमार वछेटा, थानसिंह, अर्जुन सिंह, नरपत सिंह, रघुनाथ सिंह सोनीगरा, उगमसिंह, संग्राम सिंह, मूलाराम, जसाराम, मोहनपुरी, खीमाराम पंवार, फूलचंद भाटी, विजयराज बावल, ओमप्रकाश, भागीरथ प्रसाद, नरेंद्र कुमार भाटी, कीकाराम राठौड़, हनुमान सिंह सहित पेंशनर सदस्य मौजूद थे।