EDUCATIONNewsSCHOOLShort News

बसन्त पंचमी पर विद्यारंभ संस्कार एवम हवन कार्यक्रम संपन्न

नोहर स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर विद्यारंभ संस्कार एवम हवन कार्यक्रम भारत माता आश्रम के महन्त रामनाथ अवधूत के सानिध्य में हुआ।

  • अतिथियों द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चार द्वारा सरस्वती माता का पूजन अर्चन किया गया एवम संकल्प के साथ हवन के यजमान बनकर सर्व औषधियों की आहुतियां दी गई।

इस अवसर पर विद्यायल में नवीन प्रवेश हुए बालक बालिकाओं का शिक्षा प्रारंभ करने से पूर्व विद्यारंभ संस्कार एवम पाटी पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बबलानी, प्रभारी बसंत भोजक, वैध सतपाल शर्मा, रमेश जोशी, मीना मूलचंदानी, बेबीलता जोशी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडिया, बजरंग लाल जोशी, मगन सिंह सांखला, सुनील जागा एवम बड़ी संख्या में अभिभावक बालक बालिकाएं एवम अध्यापक गण उपस्थित थे।

यह खबर भी पढ़े  वीडियो: गांव के विद्यालय में अंधविश्वास, भूत भगाने के नाम पर ग्रामीणों ने जलाई ज्योत, वायरल वीडियो देख डीएम व डीईओ ने दिए जांच के आदेश

Back to top button