आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक आई.ओ.सी. कॉलोनी बाली में विद्यारंभ संस्कार सरस्वती पूजन के साथ संपन्न
आदर्श शिक्षा संस्थान बाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक बाली में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार एवं सरस्वती पूजन का भव्य आयोजन किया गया ।
प्रधानाचार्य मनोहर रावल ने बताया कि भारतीय संस्कृति में 16 संस्कारों का विशेष महत्व है उन संस्कारों में एक संस्कार है विद्यारंभ संस्कार इसका प्रारंभिक पवित्र भावना एवं विधि विधान के साथ उत्सव के रूप में होना चाहिए । भारतीय परंपरा में प्राचीन काल से ही बसंत पंचमी के दिन बालक- बालिकाओं का यज्ञ के साथ विद्यारंभ संस्कार किया जाता रहा है इसी पद्धति को आगे बढ़ाते हुए विद्या मन्दिर में आज 13 भैया – बहिनों , 20 अभिभावकों व 20 आचार्यों ने ग्रन्थों की पूजा करके, यज्ञ में आहुतियां देकर विद्यारंभ संस्कार महोत्सव का आयोजन किया ।
यह भी पढ़े बसंत पंचमी पर शिक्षा मंत्री ने किया सूर्य नमस्कार के पोस्टर का विमोचन
इस कार्यक्रम में 3 से 5 वर्ष की आयु के बालक – बालिकाओं का विद्यारंभ संस्कार एवं पाटी पूजन भी किया गया एवं माता पिता के साथ यज्ञ में आहुतियां देकर विद्या का प्रारंभ मंत्रोचार के साथ किया। पूजन का कार्य आचार्य गजेंद्र कुमार, बाबूसिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोहनलाल, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार, तगाराम, रमेश चौधरी, अशोक कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, भंवरलाल मारू, भंवरलाल, दीपिका परिहार, दीपिका गोस्वामी, कांता राजपुरोहित, भाग्यवंती चारण, ममता सीरवी, निधि राजपुरोहित, चित्रा नागर, राखी कंवर सहित आचार्य बंधु भगिनी और भैया बहिन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र से किया गया।
2 Comments