झुंठा के ग्रामीणों ने पीएम सीएम का जताया आभार
झुंठा / ब्यावर
झुंठा ब्यावर/ रायपुर – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 16 किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से देश के किसानों के खातों में सीधे किसान सममान निधि की 17वीं किस्त जारी करने पर किसान मोर्चा रायपुर मंडल अध्यक्ष कमलेश बोहरा के नेतृत्व में रायपुर क्षेत्र के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है
मोदी की योजनाओं से किसान वर्ग लाभान्वित हो रहा है देश के गरीब किसानों के लिए योजना किसानों का जीवन स्तर सुधारने के लिए लाभकारी साबित हुई है किसानों को मोदी जी की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है राजस्थान के किसानों को किसान सम्मांन निधि को 6000 से बढ़कर ₹8000 कर दिया गया है भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कमलेश बोहरा ने इस बारे में किसान भाइयों को अवगत करवाया इस दौरान डूंगाराम बर्फा पन्नालाल जाट नाथूराम प्रजापत खिवराज देवासी सोहनलाल कुमावत लालू राम जाट हीरालाल कुमावत भंवरलाल देवासी गोकुल राम बावरी गुलाब सर गरा राजू पुरी जयराम सीरवी देवाराम सेपटा कुनाराम हामङ लाबूराम सीरवी मांगीलाल सीरवी आदि किसान वर्ग मौजूद थे