झुंठा के ग्रामीणों ने एक पेड़ मां के नाम लागाया गया
लोकेशन – झुंठा
झुंठा ब्यावर / रायपुर –– गुरुवार को झूँठा में भाजपा किसान मोर्चा मंडल रायपुर व ग्राम पंचायत झूँठा के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत रायपुर उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी रायपुर के द्वारा पेड़ लगाए गए
वहां उपस्थित ग्रामीणों को उपखंड अधिकारी पूर्ण कुमार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आगरा किया विकास अधिकारी आदर्श कुमार ने पौधों की देखभाल करने को कहा वहाँ उपस्थित सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा गांव में पौधे लगाएंगे 21 पौधों के साथ टीगार्ड भी लगाए गए इस मौके ग्राम के सरपंच पेमाराम सीरवी भाजपा किसान मोर्चा रायपुर के मंडल अध्यक्ष कमलेश बोहरा ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र मीणा कनिष्ठ लिपिक लीला परिहार कुनाराम सीरवी कुंदनपुरी केवल राम मेघवाल दिनेश चौधरी जितेंद्र जोशी मुकेश सेन वींजू दर्जी कुनाराम हामड ग्राम की महिला शक्ति भी मौजूद थी