Short Newsखास खबरप्रदेश राजनीती
विप्र फाउंडेशन ने किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन
विप्र फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के बांसवाड़ा दौरे पर अध्यक्ष योगेश जोशी, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष डा.कीर्ति आचार्य और प्रदेश सचिव ललित कुमार जोशी के नेतृत्व में अभिनन्दन स्वागत किया गया.
विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शारदा नगर के मुख्यमार्ग पर पुष्पमाला और उपरणा पहनाकर मुख्यमंत्री भजनलाल का स्वागत और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महामंत्री जनक भट्ट, दीनदयाल शर्मा, नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव, भूदेव भट्ट, प्रज्ञेश पंड्या, लोकेश आचार्य, प्रदीप शर्मा, ललितमोहन जोशी, जुगल किशोर जोशी, महिला अध्यक्षा कीर्ति आचार्य, बरखा जोशी, रीना मेहता, नीलम जोशी, रेणु बाला भट्ट, सपना व्यास सहित विप्र समाज के अनेक बंधुओ और बहनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विप्र जनों ने इस अवसर पर स्वस्ति वाचन और शंख ध्वनि से उनके सुखद कार्यकाल की कामना भगवान परशुराम से की।
यह भी पढ़े बजरंग दल गौ रक्षा फोर्स ने गंभीर घायल नंदी को पहुंचाया हॉस्पिटल, चल रहा है उपचार
Glad to be one of many visitors on this awing internet site : D.