बांसवाड़ा: विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा आज मंदारेश्वर महादेव क्षेत्र स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणपती को गुड का भोग लगा, सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का निमंत्रण दिया गया। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, प्रदेश सचिव ललित कुमार जोशी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डा.कीर्ति आचार्य, नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव, जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला, पंजीयन प्रभारी कैलाश जोशी, जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ बरखा जोशी, सपना व्यास, चंद्रिका जोशी,ललित जोशी रातितलाई,रामशंकर जोशी,अशोक पुरोहित,लोकेश आचार्य उपस्थित रहे।
विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने जानकारी दी की युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु पत्रिका के प्रकाशन अंतिम चरणों में हे,जिसमे बायोडेटा के साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज के बांसवाड़ा,डूंगरपुर,प्रतापगढ़ जिला एवम चौखरा अध्यक्ष व सचिव का फोटो, नाम, गांव, मो.नंबर भी प्रकाशित किए जावेगे। बायोडेटा 12फरवरी सोमवार शाम 5बजे पश्यात स्वीकार नहीं किया जावेगा। 28 बटुक के परिजन ने उपस्थित रहकर अतिथियों को निमंत्रण देने हेतु पत्रिका प्राप्त की। इस अवसर पर स्नेह भोज का भी आयोजन बैठक समाप्त हुई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर संकल्प लिया गया की अब आगामी समस्त कार्यक्रमों में भोजन हेतु बफर सिस्टम को बंद कर बैठा कर भोजन मंत्र के पश्चात ही भोजन वितरण और ग्रहण किया जावेगा।
यह भी पढ़े आयकर की धारा 43B(H) को लेकर संपूर्ण भारतवर्ष के कपड़ा व्यापारियों में असमंजस की स्थिति
One Comment