रणकपुर जैन मंदिर में पर्यटकों व ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई
लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत मतदान जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत विश्व प्रसिद्ध रणकपुर जैन मंदिर परिसर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
उद्घोषक प्रकाश मेवाडा ने बताया की देसूरी सीबीईओ मोहनलाल बलाई के निर्देशानुसार व प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के महत्व की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर भाषण, चार्ट बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रकाश मेवाडा ने उपस्थित पर्यटकों, ग्रामीणों व मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक प्रकाश मेवाडा मुंडारा ने किया।
इस अवसर पर रणकपुर जैन मंदिर प्रबंधक जसराज गेहलोत, भंवरलाल जाट, बीएलओ शांति लाल कुमावत, अमृत सिंह राव, गोविंद सिंह राव, प्रेम नायक, बाबूसिंह, छतराराम, जगदीश प्रजापत सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।
- यह टॉप ट्रेंडिंग खबर भी देखे
राजस्थान दिवस पर महिला मतदाताओ को दिलाई मतदान करने की शपथ तथा मतदान के महत्व से करवाया अवगत
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में कैंसर विजेता दिवस मनाया गया, राज्यपाल मिश्र ने कहा-मुहिम चलाई जाए
राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन पर एक दिवसीय कार्यक्रम
Wow! This blog looks just like my old one! It’s on a completely different topic but it has pretty much the same layout and design. Outstanding choice of colors!