Short News
कौशांबी ब्रेकिंग: पैदल घर जा रहा व्यक्ति सड़क हादसे में घायल

कौशांबी, उप्र
[box type=”note” align=”” class=”” width=””]सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट[/box]
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कड़ा के रहने वाले शुभम उम्र 28 वर्ष पुत्र जयलाल शुक्रवार को टेडीमोड बाजार गए थे जहां से वह वापस पैदल अपने गांव वापस लौट रहे थे जैसे ही शुभम दारानगर मजार के पास पहुंचे किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया है.
जोरदार टक्कर से शुभम सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर घायल हो गए हैं आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस कर्मियों ने घायल शुभम को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने शुभम को इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है.

READ ALSO कन्नौज ब्रेकिंग – कन्नौज पहुँचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व राहुल गाँधी
JOIN WHATSAPP GROUP









