दस्तक की प्रेरणा से जिला कारागृह को वाटर कूलर भेंट
- भीलवाड़ा
भीषण गर्मी से राहत देने के लिए दस्तक संस्था की प्रेरणा से शहर में जिला कारागार भीलवाड़ा में वाटर कूलर लगवाया जा रहा है। स्व. उमा देवी पत्नी सूर्यप्रकाश मानसिंहका जी की पुण्य स्मृति में दस्तक संस्था की प्रेरणा से सूर्यप्रकाश मानसिंहका द्वारा जिला कारागृह अधीक्षक भेरू सिंह जी भीलवाड़ा को वाटर कूलर प्रदान किया।
दस्तक संस्था के एडवोकेट कुणाल ओझा का कहना है कि नौतपा की भीषण गर्मी में शहर वासियो को राहत देने के लिए दस्तक संस्था द्वारा दान दाताओं को प्रेरित कर शुद्ध एवं शीतल पानी कि व्यवस्था के वाटर कूलर लगवाने का कार्य कर रहे है। इसी क्रम में आज शाम् 5 बजे जिला कारागृह भीलवाड़ा मे कारगृह अधिक्षक भैरू सिंह को वाटर कुलर सोफा।
इस मौक़े पर सब इंस्पेक्टर स्वीट स्टेला, सूर्य प्रकाश मानसिंहका, मधुर मानसिहका, एडवोकेट कुणाल ओझा, एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत, नवरत्न जैन, सी ए मानवेन्द्र कुमावत, पंकज जैन, शरद शुक्ला, रोशन सालवी, नरेन्द्र गुर्जर, धर्मेंद्र तिवारी, दिपक जाट, भगवती आचार्य, रवि ओझा, मनोज शर्मा, अनिल धाकड़, सत्यवीर सिंह साकरिया, भारत खटीक, अजय सुवालका, प्रवीण मीना आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े पेरिस में मनाया संत दिग्विजय का 24 वां दीक्षा दिवस अप्रवासी भारतीय भी हुए शामिल