जल ही जीवन है जल की एक एक बूंद सहेजें -माली
- सादड़ी
जल ही जीवन है,जल की एक एक बूंद सहेजने का संकल्प लें।
उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित समर कैंप के चौथे दिन आयोजित विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। माली ने कहा कि विभिन्न कारणों से विश्व में पेयजल की कमी होती जा रही है,यह हमारे लिए चिंता और चिंतन का विषय है। जल की बचत करना हमारे स्वभाव में आना चाहिए।उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने कहा कि हम विवेकपूर्ण ढंग से पानी का उपयोग कर जल बचा सकते हैं, उन्होंने जल की बचत करने के तरीके बताए व्याख्याता कन्हैयालाल ने जल को जीवन का आधार बताया।
इस अवसर पर प्रकाश परमार मधु गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले कविता कंवर मनीषा ओझा सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में चार्ट निर्माण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर सुशीला सोनी ने सभी को जल की बचत का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह प्रकाश कुमार शिशोदिया समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन महावीर प्रसाद ने किया। उल्लेखनीय है कि 1जुलाई से विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज जल बचाएं थीम पर गतिविधियों को किया गया।