Short Newsशाहपुरा न्यूज
ग्रामीण क्षेत्र में एकदिवसीय जल आपूर्ति बाधित रहेगी
- शाहपुरा
शाहपुरा जिला मुख्यालय के फुलिया खुर्द ईटमारिया एवं द्विकोला उच्च जलाशय से जुड़े ग्रामों में एक दिवस के लिये पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी जानकारी के अनुसार चंबल परियोजना के अधिशाषी अभियंता हिमांशु धानियों ने बताया कि जल जीवन मिशन केतहत शाहपुरा पम्प हाउस में पम्प बदलने का कार्य किया जाना है जिससे ग्राम फुलिया खुर्द, ईंटमारिया, व ढिकोला उच्च जलाशय से जुड़े ग्राम फुलिया खुर्द, ढिकोला, ईटमारिया, भीमनगर, तस्वारिया खर्द, उम्मेदनगर,नाहरगढ़, काशीराम जी का खेड़ा, सूरज सिंह जी का खेड़ा में एक दिवस के लिए जलापूर्ति बाधित रहेगी।पम्पिंग मशीनरी बदलने के बाद इन ग्रामों में पेयजल व्यवस्था में ओर सुधार हो सकेगा।