Breaking NewsNewsराजस्थान

बारात उठाने जा रही बस आग से जलकर हुई राख, बड़ा हादसा टला

माधौगढ़, जालौन

VIJAY DWIVEDI
Reporter, Uttar Pradesh

Panchnad News with Vijay Dwivedi is belong in UttarPradesh and Reporter of Luniya Times News Website.

callwebsite

बारात उठाने जा रही भिंड मध्य प्रदेश की प्राइवेट बस आग लगने से राख हो गई। बस में यात्री ना होने से बड़ा हादसा टल गया।

माधौगढ़ थाना अंतर्गत रामपुरा रोड पर मिहोनी के निकट आज सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे राम श्याम ट्रैवल्स भिंड से सम्बद्ध शिवकुमार सिंह की यात्री बस MP 30 P 0176 सड़क पर चलते-चलते अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई।

बताया जा रहा है कि आज सोमवार की शाम समय लगभग 2:00 बजे यह यात्री बस माधौगढ़ से रामपुरा की ओर जा रही थी कि अचानक मिहोनी के पास उसमें आग लग गई। बस को जलता हुआ देख बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर उसे सड़क के किनारे खड़ा कर दिया व स्वयं कूंदकर बाहर हो गया एवं उसमें सवार लोगों को भी उतरने को कहा। चूंकि यह बस रामपुरा के निकट ग्राम टीहर एक बारात उठाने जा रही थी अतः घटना के समय बस में राह चलती चार-पांच सवारियां ही थी जो तत्काल बस के बाहर हो गई। यदि यह हादसा बारात की सवारियों से लोड बस में होता तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। सूचना पाकर माधौगढ़ कोतवाली पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस घटना में आर्थिक नुकसान के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की हानि नही हुई।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 

नाडोल: सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका यशोदा सोलंकी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

4 Comments

  1. Hi there, just became aware of your blog through Google, and found that it is truly informative. I am going to watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future. Lots of people will be benefited from your writing. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button