Local NewsNewsPolitics

सादडी के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर का स्वागत सम्मान 

  • सादड़ी 
  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका ने युवा कार्यकर्ताओ के साथ किया राष्ट्रीय सचिव देवधर का स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर का भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका के नेतृत्व में स्वागत किया गया। नारायण राईका ने साफा व माला पहनाकर बहुमान किया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री चंपत बेनीवाल, कोषाध्यक्ष पुष्कर जोशी, नेमाराम देवासी, यशवंत गर्ग समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे। दरहसल देवधर सादड़ी रणकपुर के होटल में ठहरे हुए थे. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने पहुंच कर उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत सम्मान किया।

WhatsApp Image 2024 07 13 at 08.19.03

कौन हैं सुनील देवधर?

पूर्वोत्तर में भाजपा की सफलता का श्रेय वहां पार्टी के प्रभारी रहे सुनील देवधर को भी जाता है.  आरएसएस प्रचारक से चुनाव रणनीतिकार बने देवधर ने सत्ताधारी वाम मोर्चा सरकार के खिलाफ बीजेपी का चुनाव अभियान संभालने के लिए त्रिपुरा का रुख किया था. इससे पहले साल 2014 के आम चुनावों में भी वो वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के कैंपेन मैनेजर थे.
उन्होंने त्रिपुरा में पार्टी के चुनावी भाग्य को पूरी तरह से बदल दिया. वो, राज्य की माणिक सरकार के लिए बड़ी चुनौती के रूप में उभरे और उसे सत्ता से बाहर करने में उनका बड़ा हाथ रहा. 2018 में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए.

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button