जोधपुर|
स्थानीय केशवनगर स्थित आदर्श वाटिका में गुरुवार को अयोध्या श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साधु संतों एवम भामाशाहो का कबीर आश्रम माधवबाग के महन्त रूपदास जी महाराज द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारत माता आश्रम नोहर के महन्त रामनाथ अवधूत, बड़ा रामद्वारा सूरसागर के महन्त डॉ रामप्रसाद रामस्नेही, हंस निर्वाण आश्रम के महन्त रामानंद, बनाड़ गौशाला के संचालक महन्त संदीप महाराज, गोरक्ष आश्रम रावटी की साध्वी गंगा नाथ एवम प्रमिला प्रिया शरण, संत श्रवणराम रामस्नेही एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे।इस अवसर पर संत राम प्रसाद ने श्री रामजन्मभूमि के संघर्ष का इतिहास एवम वर्तमान में सामाजिक धार्मिक व्यवस्था पर अपने विचार रखे।
आरएसएस के जोधपुर प्रान्त प्रचारक योगेंद्र कुमार ने अपने उद्धबोधन में कहा कि अब देश मे सनातन संस्कृति के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ी है अतः हम सभी को राष्ट्र जागरण के इस अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिये। इस अवसर पर महन्त योगी रामनाथ अवधूत, स्वामी रामानंद ने भी अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में सभी संतों महन्तों एवम भामाशाहों का पुष्पमाला, शॉल, साफा, दुपट्टा एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती के प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे, किशन गहलोत, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, भाजपा नेता जगतनारायण जोशी, अशोक गहलोत, नरेन्द्र सिंह कच्छावा, राजेन्द्र परिहार, चंपा लाल चितारा, मुकेश परिहार, चरनजीत सिंह छाबड़ा, श्रीमति वीरा अरोड़ा, मनोहर सिंह, शंभु सिंह, यशपाल गोधा, गौतम धारीवाल, लक्ष्मीचन्द धारीवाल एवम बड़ी संख्यां में मातृ शक्ति एवम गणमान्यजन उपस्थित थे।